आस्था को लेकर कर रहे खिलवाड़

आज आस्था के नाम पर हो रहे खिलवाड़ काफी हद तक बढ़ता प्रतीत हो रहा है। कुछ लोग मंदिरों में पूजा श्रद्घा के कारण करने जाते हैं मगर कुछ लोगों ने मंदिर को ही भ्रमण का स्थान बना दिया है।
   वर्तमान समय में चल रहे कांवड़ मेले को लेकर पुरे हरिद्वार में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, रोजाना लाखों लोग हरकी पैड़ी से जल भरकर पुरे आस्था के साथ गाजे-बाजे लेकर नीलकंठ महादेव की अोर यात्रा प्रारम्भ करते हैं और जल चढाकर अपने मनोवांछित फल पाते हैं। उनके अंदर भोलेनाथ के प्रति अटूट विश्वास रहता है चाहे कितनी भी तकलीफ हो सब सहकर महादेव पर जल चढाते हैं। मगर कुछ कांवड़िये ऐसे भी हैं जिन्हे आस्था से दूर-दुर तक कोइ लेना-देना नही है वे सिर्फ घुमने-फिरने और मौज-मस्ती करने आते हैं। उन्हे वे आसपास के शहर दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब आदि स्थानों से आते हैं अौर नशा करके आसपास के क्षेत्रो में हुरदंग मचाते हैं। इन्ही लोगों के कारण पूरी यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है, ये अपने दोपहिया वाहन साथ लाते हैं अौर उसका साइलेंसर खोलकर शोर मचाते रहते हैं जिससे शांतिपूर्ण माहौल काफी शोर-शराबे के माहौल में तब्दील हो जाता है। वे लापरवाह इंसान बनकर गली-गली के चक्कर लगाते फिरते हैं और कांवड़ मेले का भरपूर फायदा उठाते हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक इनकी तदात काफी देखने को मिलता है। मनचले की भांति भटकते रहते हैं और अनुशासनहीनता करते रहते हैं। इसे कांवड़िया समझकर न तो पुलिस प्रशासन कुछ बोलती है और न आम व्यक्ति ही कुछ बोल पाते हैं। यह मामला काफी बढता जा रहा है इसे गंभीरता से लेकर ठोस कदम उठाया जाए ताकि यह पवित्र स्थल अपवित्र न हो और माहौल भी शांतिपूर्ण रह सके।
                    
          नवनीत कुमार
    एम.ए पत्रकारिता एवं जनसंचार
    देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार

Comments

Popular Posts

कोलकाता का ऐसा बाजार जहां नुमाइंदगी होती है जिस्म की

100 रेपिस्ट के इंटरव्यू ने लड़की की सोंच को बदल दिया

दान और दक्षिणा में क्या अंतर है ?