Posts

Showing posts from February, 2025

निकोलस कॉपरनिकस: जिसने ब्रह्मांड की सेटिंग ही बदल दी!

Image
एक छोटे से पोलिश शहर में एक जिज्ञासु बच्चा पैदा हुआ – निकोलस कॉपरनिकस। बाकी बच्चे खेल-कूद में लगे रहते, लेकिन कॉपरनिकस की दुनिया अलग थी। उसे आसमान में झांकने और सितारों से बातें करने का शौक था। उसके दिमाग में बस एक ही सवाल घूमता रहता – "क्या जो सब मान रहे हैं, वो सही भी है या बस माने जा रहे हैं?" अब सुन, उस वक्त लोगों का belief सेट था – पृथ्वी ही ब्रह्मांड का बॉस है, सूरज और बाकी सारे ग्रह इसके चारों ओर घूमते हैं। लेकिन यार, कॉपरनिकस का दिमाग तो सच में एकदम अलग था! 🤯 उसने अपनी studies में कुछ ऐसा पकड़ लिया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। 🛸 Theory जो दिमाग घुमा दे! कॉपरनिकस ने जब गणना की, तो उसकी calculation साफ कह रही थी – "भाई, मामला उल्टा है! पृथ्वी नहीं, सूरज सेंटर में है और सारी दुनिया उसी के चारों ओर घूम रही है!" ☀️🌍 अब सोचो, जो चीज़ें सदियों से लोगों के belief system में पक्की थीं, उसे कोई एक बंदा आकर challenge कर रहा था! लोगों को लगा ये तो साइंस की बत्ती गुल करने वाला है! कुछ लोगों का reaction था– "अरे, ये क्या बकवास है!" पर कॉपरनिकस को अ...