भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री का ये कैसा बयान

बीफ को लेकर भले ही पूरे देश में बवाल मचा हो. इसके कारण ही बहुत से लोग गौ रक्षकों के हत्थे चढ़ के अपने जान से हाथ धो बैठें हों। यह मामला धर्म और आस्था से बढ़कर बहुत दूर निकल गया है अब सिर्फ धर्म का मामला नही बल्कि राजनैतिक सियासी और दलगत राजनीति का मुद्दा बन गया हैै

दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही गोवा के मुख्यमंत्री व भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक बयान देते हुए कहा है कि वो गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए उन्हे दूसरे राज्य से खरीदना क्यूं न पड़े। हालांकि यह बयान उन्होने एक प्रश्न के जवाब में दिया यह जवाब भाजपा विधायक नीलेश कबराल के सवाल पर दिया गया

उत्तर भारत में बीजेपी गौरक्षा का खुले तौर पर समर्थन करती है और बीफ की पाबंदी चाहती है. बीते कुछ महीनों में गौरक्षा के नाम मार पीट और हत्याएं भी हुई हैं। 17 जुलाई को अलीगढ़ में हुई एक संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भीे देशभर में गौवध पर बैन लगाने की भी मांग उठाई थी


पर्रिकर के इस बयान पर कांग्रेस के विधायक राजीव शुक्ला ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीफ की आपूर्ति पर आश्वस्त करने वाला मुख्यमंत्री का बयान हैरान करने वाला है।

इस बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग बढ़ रही है. विश्व हिंदू परिषद ने भी उनसे इस्तीफा की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे बयान से बीजेपी की छवि खराब हो रही है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए

बहरहाल मनोहर पर्रिकर के इस बयान से देश में कैसी राजनीति होने वाली है यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल देखना यह है कि एक तरफ भाजपा गौ रक्षा की बात करती है और वही उन्ही के एक मुख्यमंत्री बीफ को ज्यादा से ज्यादा मुहैया करने की बात करती ह अब देखना यह है कि इसपर भाजपा क्या एक्सन लेती है

Comments

Popular Posts

कोलकाता का ऐसा बाजार जहां नुमाइंदगी होती है जिस्म की

100 रेपिस्ट के इंटरव्यू ने लड़की की सोंच को बदल दिया

दान और दक्षिणा में क्या अंतर है ?