देखा है मैंने


देखा है मैंने एक बुढ़ी आँखों को तरसते हुए.

जो कही दूर से खाने की तलाश में थी.

देखा है मैंने ठिठुरते हुए हाथ को.

जो राह ताक रही थी एक कपड़े के लिए.

देखा है मैंने भूख से बिलखते छोटे बच्चे को.

जिसे तलाश है की कोई एक वक़्त का खाना दे दे.

देखा है मैंने उस बेबस बाप को.

जो अपना पूरा समय बेटे की आस में गुजार दिया।

Comments

Popular Posts

कोलकाता का ऐसा बाजार जहां नुमाइंदगी होती है जिस्म की

100 रेपिस्ट के इंटरव्यू ने लड़की की सोंच को बदल दिया

दान और दक्षिणा में क्या अंतर है ?