जिंदगी की सच्चाई है मौत! जिसे छोड़कर कोई नहीं भाग सकता


Image result for death
उस रात का इंतजार है जब मौत मुझसे आकर पूछे... चलें
वो मुझे वक्त भी देगा लेकिन अब वक्त का क्या?
जो बीत गया वो बीत गया...
अब कोई उसे लौटा नहीं सकता
मैं जनता हूं...
अब ज्यादा वक्त नहीं है
थोड़ी देर ही सही लेकिन
हर किसी को एक न एक दिन आनी है
वो हमेशा अपने चाहने वालों को पास बुला लेता है
लेकिन मैंने कौन का कर्म किया
जो तुम्हारा चाहने वाला हो गया
चलो अच्छा है
तुम ले चलो इस झंझावतों से
शायद लोगों ने मेरा कद्र नहीं किया
अब किसी और जन्म में आकर
उन कमियों को पूरा करेंगे जो रह गई है...

-नवनीत कुमार जायसवाल


ये भी पढ़ें:- वो अनकही बातें हो कभी कह नहीं पाया


Comments

Popular Posts

कोलकाता का ऐसा बाजार जहां नुमाइंदगी होती है जिस्म की

100 रेपिस्ट के इंटरव्यू ने लड़की की सोंच को बदल दिया

दान और दक्षिणा में क्या अंतर है ?